कोडरमा, अक्टूबर 11 -- चंदवारा निज प्रतिनिधि। प्रखंड के मदनगुंडी में जर्जर सड़क व पानी के बहाव के कारण राहगीरों को आवाजाही में काफी परेशानी हो है। बता दें कि छठ जैसे महापर्व नजदीक है और इसी मार्ग से हजारों लोग गौरी नदी घाट पर अर्घ्य देने के लिए लोग जाते हैं। इस संबंध में स्थानीय मुखिया रामदेव यादव ने बताया कि करीब दस वर्ष पूर्व पीसीसी सड़क बना था। सड़क के दोनों ओर खेत होने के कारण एक खेत के सोती का पानी सालोंभर सड़क के माध्यम से दूसरे खेत की तरफ बहते रहता है, जिसके कारण सड़क काफी जर्जर हो गया है। ऐसे में पैदल चलने वाले लोगों को भी काफी परेशानी हो रही है। उन्होंने प्रशासन से उक्त सड़क की मरम्मति की मांग की है, छठव्रतियों समेत लोगों को आने-जाने में परेशानी नहीं हो।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...