समस्तीपुर, अप्रैल 27 -- समस्तीपुर। हजारों की आबादी वाले आदर्शनगर मोहल्ले में जर्जर सड़क और टूटे स्लैब की समस्या वर्षों से बनी हुई है। वर्ष-2023 में नगर निगम के फंड से नया स्लैब बनाया गया लेकिन कुछ ही महीनों में वह भी टूटना शुरू हो गया। एक स्लैब की मरम्मत की जाती है तो दूसरा टूट जाता है। ऑटो और दूसरे वाहन चालक इस मोहल्ले में आना ही नहीं चाहते। आरजू और मिन्नत के बाद आते हैं लेकिन बीच रास्ते में उतार कर चले जाते हैं। इस मोहल्ले में कई डॉक्टरों के अस्पताल भी हैं, जिस कारण एंबुलेंसों का आना-जाना लगा रहता है। इनको भी बड़ी परेशानी झेलनी पड़ती है। स्थानीय लोगों ने कहा कि नगर निगम समस्या का निदान कराए। बाजारों की आबादी वाले आदर्शनगर मोहल्ले में जर्जर सड़क की समस्या वर्षों से बनी हुई है। वर्षों तक जर्जर सड़क व टूटे स्लैब से आवाजाही करने को विवश लोग...