भागलपुर, अक्टूबर 6 -- अकबरनगर नगर पंचायत के वार्ड संख्या पांच में सड़क की जर्जर स्थिति स्थानीय लोगों के लिए परेशानी का कारण बनी हुई है। कई साल पहले सात निश्चय योजना के तहत मुखिया द्वारा बनाई गई पीसीसी सड़क हल्की बारिश में ही जलमग्न हो जाती है, जिससे आवागमन में कठिनाई होती है। सड़क पर कीचड़ और गड्ढों के कारण लोगों को रोजाना परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क के किनारे जलनिकासी की कोई व्यवस्था नहीं है, जिसके कारण बारिश का पानी जमा हो जाता है। इसके अलावा, आवारा पशुओं का सड़क पर जमावड़ा रहना आवागमन को और कठिन बनाता है। इस सड़क से करीब 100 से अधिक परिवार आवागमन करते हैं, जिससे समस्या और गंभीर हो गई है। ग्रामीणों सौतम, अभिषेक, शशि और सागर ने बताया कि इस समस्या को लेकर नगर पंचायत से कई बार शिकायत की गई, लेकिन कोई ...