सिमडेगा, सितम्बर 16 -- कोलेबिरा, प्रतिनिधि। प्रखंड में दुर्गा पूजा को लेकर तैयारी अपने अंतिम चरण में है। दुर्गा पूजा को लेकर लोगों में भी उत्साह देखा जा रहा है। प्रखंड के बानो रोड स्थित देवीगुड़ी मंदिर एवं दुर्गा मंदिर परिसर में पूजा समिति के द्वारा आकर्षक पंडाल बनाए जा रहे हैं। समिति के द्वारा मूर्तिकार से लेकर लाइक, पंडाल टेंट अन्य आकर्षक सजावट किया जा रहा है। इस पंडाल में कोलेबिरा प्रखंड से काफी मात्रा में श्रद्धालु का जमावड़ा होता है। लेकिन पूजा पंडाल का पहुंच पथ में काफी जर्जर हो गया है। सड़क में जगह कीचड़ फैला हुआ है। नाली भी बजबजा रही है। इससे काफी बदबू आ रही है। वहीं सड़क में कीचड़ फैलने से यहां पर से पैदल गुजरना काफी मुश्किल होगा। खासकर बारिश होने की स्थिति में यहां पर गुजरना और ज्यादा परेशानी होगी। भक्तों का कहना है कि पूजा से प...