मधुबनी, नवम्बर 20 -- शहर के महारानी पेट्रोल पंप इलाके की बदहाली आज भी जस की तस बनी हुई है। दो किलोमीटर के दायरे में कई प्रमुख राजनेताओं का आवास होने के बावजूद यहां के स्थानीय लोग वर्षों से मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहे हैं। क्षेत्र के निवासी प्रकाश कुमार बताते हैं कि सांसद और विधायक के आवास इसी इलाके के आसपास है, लेकिन इसके बावजूद किसी भी जनप्रतिनिधि की नजर इस क्षेत्र की गंभीर समस्याओं पर नहीं पड़ी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि चुनाव के मौसम में नेता यहां से जरूर गुजरते हैं, लेकिन समस्याओं को देखने-समझने या समाधान की दिशा में कोई ठोस पहल कभी नहीं होती। इलाके के निवासी महेश कुमार बताते हैं कि बारिश का मौसम आते ही यहां की सड़कों की हालत बदतर हो जाती है। जगह-जगह बने गड्ढे और नालियों की खराब व्यवस्था के कारण सड़कें तालाब में तब्दील हो जाती है...