लखनऊ, सितम्बर 27 -- शारदा नगर प्रथम वार्ड के रुचि खंड प्रथम की जर्जर सड़कें न बनवाए जाने से नाराज लोगों ने शनिवार को प्रदर्शन किया। लोगों ने क्षेत्रीय पार्षद और नगर निगम के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। स्थानीय लोगों का आरोप है कि चुनाव के समय पार्षद ने सड़कों की मरम्मत कराने का आश्वासन दिया था, लेकिन जीतने के बाद कोई काम नहीं किया है। लोगों ने बताया कि सड़क बनवाने के लिये बजट मिल गया है, लेकिन अभी तक काम शुरू नहीं कराया गया है। लोगों का कहना है कि एलडीए द्वारा विकसित कालोनी में बुनियादी सुविधाएं मिलने की वजह से घर व प्लाट खरीदे थे। लोग हाउस टैक्स से लेकर सभी प्रकार टैक्स दे रहे हैं। इसके बावजूद कालोनी की जर्जर हो चुकी हैं, सड़कों की मरम्मत नहीं करायी जा रही है। बारिश में सड़कों पर गड‌्ढे हो गए है। साइकिल व बाइक से चलना मुश्किल हो गया है। लोगों...