मुजफ्फरपुर, जुलाई 4 -- मुजफ्फरपुर। मोहर्रम का जुलूस शहर में प्रमुख मार्गों से गुजरकर बड़ी करबला और ब्रह्मपुरा स्थित इमामबाड़ा मैदान में पहुंचता है। 10वीं मोहर्रम (रविवार) की देर रात सरैयागंज टावर से लेकर बड़ी करबला तक अखाड़ा और ताजिया के जुलूस में लोग परंपरागत हथियारों से करतब दिखाते हैं। मोहर्रम जुलूस के मार्गों में जर्जर बिजली के तार, खुले नाले, मेन होल व गड्ढों से भरी सड़क के कारण खतरनाक स्थिति है। गुरुवार को शांति समिति की बैठक में अधिकारियों को इससे अवगत कराया गया। प्रशासन की ओर से समस्या के समाधान का निर्देश तो दिया गया है, पर कम समय में सबकुछ दुरुस्त हो पाना चुनौतीपूर्ण है। मोहर्रम पर ताजिया जुलूस को लेकर शांति समिति के सदस्यों ने प्रमुख मार्गों की समस्याओं से प्रशासन को अवगत कराया है। बताया है कि हर मार्ग में लोगों के घरों में गया...