नई दिल्ली, दिसम्बर 1 -- अलीगढ़ जिले में सड़कें किस हद तक बदहाल हैं, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि नई बनी सड़कें भी एक बारिश के बाद उखड़ जाती हैं। लोक निर्माण और नगर निगम की ओर से बनाई जाने वाली सड़कों की चार से पांच साल की गारंटी कागजों में तो है, लेकिन जमीन पर उसका कोई असर दिखाई नहीं देता। सड़क निर्माण में कमीशनखोरी और घटिया सामग्री के उपयोग से स्थिति इतनी खराब हो चुकी है कि आम आदमी का सड़क पर चलना भी सुरक्षित नहीं रहा। पिछले महीनों में सड़क टूटने के कारण हुए हादसों ने लापरवाही की पोल खोल दी है। अगस्त में ओजोन सिटी मार्ग पर 8वीं कक्षा की छात्रा की मौत हो गई थी। मात्र पांच दिन पहले सारसौल चौराहे के पास सड़क निर्माण के चलते बाइक सवार महिला की जान चली गई। ग्रामीण क्षेत्रों में भी ऐसे हादसे सैकड़ों लोगों की जान ले चुके हैं। हिन्...