गिरडीह, सितम्बर 27 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। शहर व आसपास जर्जर सड़कों की दुर्दशा को लेकर शुक्रवार को भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुरेश साव के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल ने गिरिडीह डीसी रामनिवास यादव को ज्ञापन दिया है। ज्ञापन के माध्यम से भाजपाईयों ने गिरिडीह पचंबा-जमुआ मुख्य मार्ग सहित जिले के बुढ़वाआहार, रेलवे अंडरपास पर पानी जमा होने, शंकरचक मार्ग, हरिचक रेलवे अंडरपास पर जल जमाव, सलैया स्टेशन मार्ग, धनवार, घोड़थम्बा के पंचरुखी से पहाड़पुर व महुआटांड होते हुए बरसिंघी कला चौक, गिरिडीह जामताड़ा स्टेट हाइवे पर डीएवी स्कूल के समीप स्थित पुरानी पुलिया, सिरसिया, पतारी, गादी, महदैया, जंगलपुर, सुईयांटांड, जमुनियाटांड़ सहित अन्य कई गांवों की जर्जर सड़कों से डीसी को अवगत कराया है। सुरेश साव ने बुढ़वा आहार के पास सड़क की दुर्दशा से लोगों को हो रही...