आरा, सितम्बर 18 -- -प्रतिनिधिमंडल ने कूड़े के ढेर से मुक्ति और जलजमाव के स्थायी निदान की मांग की -एक सप्ताह के अंदर सुधार नहीं होने पर भाकपा माले सड़क पर करेगा संघर्ष आरा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। आरा शहर की जर्जर सड़कों के निर्माण, कूड़े के ढेर से मुक्ति व जलजमाव के स्थायी निदान जैसे मुद्दों पर समयबद्ध कार्यवाही की मांग पर गुरुवार को भाकपा माले का प्रतिनिधिमंडल नगर निगम के आयुक्त से मिला। प्रतिनिधिमंडल ने आरा नगर निगम के एक हजार करोड़ से ज्यादा के सालाना और पांच हजार रुपये करोड़ के कुल बजट में मची लूट पर आक्रोश जताते हुए आयुक्त को आरा की जनता की ओर से विस्तृत मांग पत्र सौंपा। जर्जर सड़कों, जल-जमाव और कूड़े के ढेर के कारण आरा के आम जीवन की नारकीय स्थिति पर निगम की लापरवाही की आलोचना करते हुए माले नेताओं ने कहा कि एक सप्ताह के अंदर अगर इस स्...