गाजीपुर, नवम्बर 8 -- गाजीपुर। नगर की जर्जर सड़कों की मरम्मत को लेकर 11 नवम्बर से सामाजिक कार्यकर्ता विवेक कुमार सिंह (शम्मी) के नेतृत्व में हस्ताक्षर अभियान शुरू किया जाएगा। अभियान के तहत नगर क्षेत्र के लगभग 10,000 नागरिकों के हस्ताक्षर एकत्र कर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा जाएगा। विवेक कुमार सिंह शम्मी ने बताया कि सीवर परियोजना, जल निगम और नमामि गंगे के कार्यों में व्याप्त भ्रष्टाचार और लापरवाही के कारण नगर की सड़कों की हालत बदतर हो चुकी है। गड्ढों के चलते आमजन, स्कूली बच्चे और मरीजों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है और व्यापार भी प्रभावित हुआ है। उन्होंने बताया कि ज्ञापन में जिम्मेदार कार्यदाई संस्थाओं पर मुकदमा दर्ज करने, उन्हें ब्लैकलिस्ट करने और उनके कार्यों की प्रशासनिक जांच कराने की मांग की जाएगी। अभियान का उद्देश्य नगर की स...