गाजीपुर, नवम्बर 17 -- गाजीपुर, संवाददाता। नगर की जर्जर सड़कों के खिलाफ चल रहे हस्ताक्षर अभियान सोमवार को विकास भवन चौराहे के पास चला। इसमें कर्मचारियों के साथ आम लोगों ने हस्ताक्षर कर अभियान को समर्थन किया। सात सौ लोगों के साथ अब तक कुल 65 सौ लोगों ने हस्ताक्षर कर जर्जर सड़कों को बनाने की मांग की। समाजसेवी विवेक कुमार सिंह 'शम्मी' ने कहा कि समय से कार्य ना पूरा करने के लिए कार्यदायी संस्थाओं की जिम्मेदारी तय होनी चाहिए तथा कार्य न करने पर कार्यवाही होनी चाहिए। इस दौरान राज्य कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष दुर्गेश श्रीवास्तव ने कई कर्मचारियों के साथ हस्ताक्षर कर अभियान को मजबूती प्रदान की। उन्होंने बताया कि सड़कों की बदहाली के चलते आवागमन पर बुरा असर देखने को मिल रहा है। विकास भवन के आसपास की सड़क गड्ढों में तब्दील हो चुकी है। जिसके कारण अपने का...