गंगापार, सितम्बर 5 -- विकास खंड क्षेत्र उरुवा के धरमपुर गांव की प्रधान रेखा देवी मिश्रा ने ग्राम पंचायत की जर्जर सड़कों की मरम्मत के लिए सूबे के राज्यपाल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य,मुख्य सचिव, मण्डलायुक्त प्रयागराज, जिलाधिकारी,मुख्य विकास अधिकारी तथा निदेशक मण्डी परिषद को पत्र लिखकर तत्काल हस्तक्षेप की मांग की है। बतादें कि धरमपुर ग्राम पंचायत में वर्ष 2007 से 2012 के बीच मण्डी परिषद द्वारा दो डामर सड़कों का निर्माण कराया गया था। इनमें ओनौर राजबहा से धरमपुर तक और ओनौर राजबहा से चपौर बिन्द बस्ती तक की सड़क शामिल है। लेकिन लगभग 15 वर्षों में इन सड़कों की नियमित मरम्मत नहीं हुई। फिलहाल सड़कें पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी हैं, डामर उखड़ चुका है और जगह-जगह गड्ढे बन गए हैं। बरसात में हालात और बदतर हो जाते हैं ज...