पूर्णिया, जुलाई 23 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। शहर में कई सड़क जर्जर हो जाने के कारण वाहनों की आवाजाही खतरनाक साबित हो रही है। खासकर टैक्सी स्टेंड सड़क, पुलिस लाइन और लाइन बाजार से रामबाग (बिहार टॉकीज रोड) सड़क पर वाहनों की आवाजाही काफी खतरनाक साबित हो सकती है। हल्की बारिश होने पर छोटे छोटे गड्ढा में जमा पानी के कारण वाहन चालकों को काफी परेशानी हो रही है। टोटो की पलटने की आशंकाएं बनी रहती है। टैक्सी स्टैंड रोड जर्जर होने के कारण लोगों को बहुमंजिला बाजार में आने में दिक्कत का सामना करना पड़ता है। लोगों को पैदल आवाजाही करने में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है। गड्ढा में जमा पानी के कारण लोगों को पैदल चलने में गड्डे में गिरने की संभावना बनी रहती है। इस दौरान कई बार हादसे भी हो चुके हैं। इस संबंध में रंजीत सिंह, राकेश कुमार, सचिन क...