धनबाद, नवम्बर 13 -- धनबाद, विशेष संवाददाता। धनबाद विधायक राज सिन्हा ने बुधवार को नगर आयुक्त से बात कर अल्टीमेटम दिया कि धनबाद की जर्जर सड़कों का 30 नवंबर तक निर्माण शुरू नहीं होने पर वे एक दिसंबर से बेमियादी धरना देंगे। विधायक ने कहा कि धनबाद नगर निगम क्षेत्र की कई प्रमुख सड़कों की स्थिति दयनीय है, जिससे लोगों को प्रतिदिन कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि बरटांड़, पंडित क्लीनिक रोड, राजकीय पॉलीटेक्निक से पांडरपाला, गांधी नगर, सब्जी बगान सड़क, डीएस कॉलोनी सड़क, माडा कॉलोनी सड़क, विनोद नगर सड़क, मनईटांड़, गोल बिल्डिंग से छठ तालाब होते हुए भोक्ता मेला मार्ग से पथराकुल्ही सड़क सहित अन्य जर्जर सड़कों का निर्माण 30 नवंबर तक हर हाल में शुरू किया जाए। यदि निर्माण शुरू नहीं किया गया तो वे एक दिसंबर से नगर निगम कार्यालय के मुख्य द...