मधुबनी, जुलाई 19 -- मधुबनी । नगर निगम के वार्ड संख्या 15 स्थित गोशाला मोहल्ले में सुविधाओं का घोर अभाव है। यहां की स्थिति ऐसी है कि देखकर लगता ही नहीं कि यह शहरी क्षेत्र का हिस्सा है। मोहल्ले के नवल झा, सुनील झा, नवल झा, संजीव झा आदि का कहना है कि यहां सड़कों का नामोनिशान मिट चुका है, नालियों की कोई व्यवस्था नहीं है, और जो नाले कभी थे भी, वे पूरी तरह जाम हैं। सड़कें गड्ढों और कचरे के ढेर से भरे हैं। बारिश के दिनों में यह मोहल्ला तालाब में तब्दील हो जाता है। यहां लगभग 100 परिवार रहते हैं, जो दो ओर से इस मोहल्ले में आते-जाते हैं। यह मोहल्ला एक तरफ बीएन झा कॉलोनी से जुड़ता है और दूसरी ओर गोशाला चौक से माध्यमिक शिक्षक संघ कार्यालय वाली सड़क से। लेकिन दोनों ही तरफ से संपर्क पथ की स्थिति बेहद जर्जर है। कच्चे रास्ते पर कीचड़ और नालों का गंदा पानी पसर...