मोतिहारी, अगस्त 25 -- मोतिहारी नगर निगम के वार्ड नंबर 24 का एमएस कॉलेज रोड मोहल्ला नगर निगम में होने के बाद भी शहरी चकाचौंध से दूर है। नगर परिषद से नगर निगम होने से यहां के निवासियों में उम्मीद जगी थी कि अब उन्हें बेहतर शहरी सुविधाओं का लाभ मिलेगा, लेकिन उनकी उम्मीदें निराशा में बदल गईं। आज भी इस मोहल्ले की गलियों में टूटी फूटी या खड़ंजा सड़कें हैं। इन गलियों में जलनिकासी के लिए नाला बना है मगर वह भी आधा अधूरा । इसके कारण पानी की निकासी नहीं हो पाती है । जलजमाव से परेशानी होती है। नहीं बनी पक्की सड़क : वार्ड 24 के मुख्य सड़क का पक्कीकरण हो चुका है। मगर घनी आबादी वाले इस मोहल्ले की कुछ गलियों में अब भी कुछ सड़कें खड़ंजा वाली हैं। आशा सिंह , डी एन सिंह, रॉकी सिंह, पप्पू सिंह, सुमित सागर, विक्की, दीपक कुमार, भुटकुन सिंह,गुलशन कुमार व रूपेश कुमार क...