मधुबनी, सितम्बर 25 -- मधुबनी । नगर निगम क्षेत्र के वार्ड संख्या 6 अंतर्गत आने वाली गौरीनाथ नगर कॉलोनी की स्थिति अत्यंत दयनीय बनी हुई है। नगर निगम के गठन के बाद आमजन में बुनियादी सुविधाओं के सुधार की जो उम्मीदें जगी थीं, वे अब पूरी तरह से निराशा में बदल चुकी हैं। स्थानीय निवासियों का कहना है कि पहले भी क्षेत्र की स्थिति खराब थी, लेकिन नगर निगम बनने के बाद कोई उल्लेखनीय सुधार नहीं हुआ। बदलाव के नाम पर केवल एक चीज बढ़ी है और वह है टैक्स का बोझ। क्षेत्रवासियों को हर वर्ष टूटी-फूटी सड़कों, जलजमाव और अव्यवस्थित सफाई व्यवस्था जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। लोगों ने लाखों रुपए खर्च कर इस उम्मीद में जमीन लेकर अपने घर बसाए थे कि कॉलोनी विकसित होगी और उन्हें मूलभूत सुविधाएं मिलेंगी। लेकिन वर्षों बाद भी स्थिति जस की तस बनी हुई है। बरसात में ता...