मोतिहारी, सितम्बर 6 -- मोतिहारी नगर निगम के वार्ड 27 में बलुआ पुल के बगल से चमड़ा गोदाम होकर जानेवाली सड़क की स्थिति काफी खराब है। इससे मोहल्ला के लोगों को आने-जाने में काफी परेशानी हो रही है। वहीं नल-जल की टंकी तो लगी है। लेकिन इससे नियमित रुप से पानी की सप्लाई नहीं होती है। शुद्ध पेयजल से यहां के लोग महरुम हैं। वहीं सड़क किनारे नाला का निर्माण नहीं होने के कारण गंदे पानी की निकासी में भी काफी परेशानी होती है। हालांकि नगर निगम की तरफ से सफाई कर्मी नियमित आते हैं। लेकिन गंदे पानी की निकासी सही ढंग से नहीं होने के कारण मच्छरों का प्रकोप भी काफी अधिक बढ़ गया है। वहीं वार्ड 27 में स्ट्रीट लाइट की भी व्यवस्था नहीं की गई है। नाला की समस्या : वार्ड 27 के दलित बस्ती के श्यामा सहनी, राजकुमार राम, अर्जुन राम, प्रदीप कुमार, संजय राम आदि मोहल्लेवासि...