दरभंगा, जुलाई 16 -- वार्ड 30 के भीगो मोहल्ले में जर्जर सड़क और टूटे नालों की समस्या सालों से बनी हुई है। नगर निगम ने हाल ही में सड़क और नाला निर्माण की योजना शुरू की, लेकिन काम की रफ्तार इतनी धीमी है कि लोगों की परेशानी और बढ़ गई है। चक रहमत के मकबूल आलम की चारदीवारी नाला निर्माण के लिए की गई खुदाई में गिर गई। अब उनके घर में आना-जाना भी बंद हो गया है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि ठेकेदार मनमानी कर रहा है। पहले अतिक्रमण बताकर मोहल्ले के पांच-छह लोगों की दीवारें तोड़ी गईं। जब लोगों ने दोबारा दीवार बनाई तो फिर से खुदाई कर अधूरा छोड़ दिया गया। हल्की बारिश में दीवारें फिर गिर गईं। ठेकेदार ने दीवार बनाने का आश्वासन दिया, लेकिन एक महीने बाद भी न दीवार बनी, न नाला। अधूरे नाले की वजह से जलजमाव की आशंका और बढ़ गई है। डॉ. अफजल करीम, मो. शमशुज्जोहा, म...