मधुबनी, जुलाई 1 -- मधुबनी मुख्यालय से करीब तीन किलोमीटर की दूरी पर स्थित अतिथि होटल से लेकर हार्ट हॉस्पिटल व मंगरौनी तक करीब बीस हजार से अधिक लोग सालों भर जर्जर सड़क पर गंदे पानी के बहाव व जमाव से परेशान रहते हैं। कई जगहों पर स्थिति ऐसी है कि महीनों तक लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो जाता है। हल्की बारिश में भी यह सड़क तालाब में तब्दील हो जाती है। इलाके के संकट मोचन कॉलोनी,राम जानकी कॉलोनी, आदर्श नगर,राहुल नगर, मंगरौनी व नए बस रहे कॉलोनियों के लोगों को इस समस्या हर दिन जूझना पड़ रहा है। स्थानीय निवासी कुभेलिया देवी, विनोद मलिक, शिवजी मंडल, नवीन कुमार झा ने बताया कि इलाके की स्थिति वर्षों से ऐसी ही है। यहां के लोग किसी तरह अपना जीवन यापन कर रहे हैं। सड़कों की जर्जर स्थिति को लेकर न तो जनप्रतिनिधि गंभीर है न नगर निगम के अधिकारी। नगर निगम के...