मधुबनी, मई 5 -- नगर निगम के वार्ड 17 के लोग बुनियादी सुविधाओं के अभाव में जी रहे हैं। नगर निगम की कार्यप्रणाली को लेकर लोगों में भारी आक्रोश है। क्षेत्र के स्थानीय निवासी अनु करण, रानी, जीतन आदि ने बताया कि वार्ड में अब तक न तो नाले का नर्मिाण कराया गया है और न ही जर्जर सड़कों की मरम्मत करायी गयी है। प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ भी अधिकतर जरूरतमंदों को नहीं मिल पाया है। यहां के लोगों की शिकायत है कि निगम के अधिकारी उनकी समस्याओं को लेकर बताने के बाद गंभीर नहीं हैं। बारिश में बढ़ जाती है परेशानी: पिंकी देवी, अनु, राम अवतार साहू आदि ने बताया कि बरसात के मौसम में यहां की स्थिति और भयावह हो जाती है। वार्ड की सड़कों पर भारी जलजमाव हो जाता है। इससे लोगों का घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो जाता है। पुरुष तो किसी तरह पानी में चलकर काम पर चले जाते ...