भागलपुर, सितम्बर 21 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। नगर निगम के वार्ड नंबर 41 में सफाई व्यवस्था जर्जर उपकरणों के कारण बुरी तरह प्रभावित हो रही है। वार्ड में छह में से केवल दो ठेले ही काम कर रहे हैं, जबकि चार खराब हैं। इसके अलावा, दोनों टोटो भी निष्क्रिय पड़े हैं। एक ऑटो टिपर भी दिया गया था, लेकिन उसका चेसिस इतना खराब है कि कचरा सड़क पर ही गिर जाता है, जिससे गंदगी और बढ़ रही है। वार्ड पार्षद संध्या गुप्ता ने मेयर और नगर आयुक्त को इस समस्या से अवगत कराया है। उन्होंने खराब पड़े दो टोटो, चार ठेले और ऑटो टिपर की तत्काल मरम्मत कराने की मांग की है ताकि वार्ड में कचरा उठाने का काम सुचारू रूप से चल सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...