गंगापार, सितम्बर 26 -- मांडा, हिन्दुस्तान संवाद। बरहाकला ग्राम पंचायत के बबुरा गांव में लटकते जर्जर विद्युत तार के चपेट में आने से पति के बाद पत्नी के झुलसने की खबर प्रकाशित होने पर सर्वे टीम गांव पहुंची। टीम ने लटकते तार ठीक करने और नवीनीकरण के लिए विभाग के अधिकारियों को सर्वे रिपोर्ट व स्टीमेट दिया। मंगलवार भोर मांडा के बरहाकला ग्राम पंचायत के बबुरा गांव में लटकते जर्जर विद्युत तार के चपेट में आने से शौच के लिए घर से निकलीं शिव कुमारी बिंद गंभीर रुप से झुलस गई थीं जिनका इलाज जारी है। एक महीने पहले इनके पति भगवान दास बिंद भी इसी जर्जर तार के चपेट में आ गए थे, जिनका अभी भी इलाज चल रहा है। अधिशाषी अभियंता अभिनव गर्ग के बयान के साथ बुधवार को आपके अपने हिन्दुस्तान अखबार ने विद्युत तार के चपेट में आई महिला जख्मी शीर्षक से वरीयता पूर्वक प्रकाश...