मुजफ्फरपुर, अगस्त 12 -- सरैया, हिन्दुस्तान संवाददाता। प्रखंड के करिहारा मुशहर टोला स्थित प्राथमिक विद्यालय के वर्ग कक्ष की छत का प्लास्टर मंगलवार सुबह कक्षा संचालन के दौरान अचानक गिर गया। इस दौरान कक्षा में पढ़ाई कर रहे बच्चे बाल-बाल बच गए। इसकी सूचना पहुंचे ग्रामीणों में विद्यालय भवन की जर्जर हालत पर आक्रोश जताया। उन्होंने शिक्षा विभाग पर मामले मे लापरवाही का आरोप लगाया। एक कमरे के इस विद्यालय में 26 बच्चे नामांकित हैं। इसमें से कुछ बच्चे अनुपस्थित थे। घटना के समय जिस बेंच पर छत की प्लास्टर का हिस्सा गिरा उस पर एक मात्र बच्चा ही बैठा हुआ था। जैसे ही एक टुकड़ा गिरा वह वहां से भागा। इसके बाद पूरा हिस्सा गिर गया। अगर बेंच पर अधिक बच्चे बैठे होते तो गंभीर हादसा हो सकता था। विद्यालय के प्रधानाध्यापक रंजीत पासवान ने बताया कि वर्ष 1992 में गांव ...