रांची, जुलाई 12 -- रनिया, प्रतिनिधि। प्रखंड मुख्यालय से लगभग 10 किमी दूर ताम्बा पंचायत अंतर्गत घने जंगलों के बीच स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय गोइर रेबेद के जर्जर भवन की शिकायत मिलने पर शनिवार को बीडीओ प्रशांत डांग ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान ग्रामीणों ने बताया कि विद्यालय भवन जर्जर होने के कारण बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। बातचीत के दौरान बीडीओ ने समस्या को गंभीरता से लेते हुए शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया। उन्होंने निर्देश दिया कि जब तक भवन की मरम्मत नहीं हो जाती, तब तक विद्यालय का संचालन आंगनबाड़ी केंद्र और एक निजी भवन में किया जाए, ताकि पठन-पाठन बाधित न हो। इस दौरान उन्होंने स्थानीय आंगनबाड़ी केंद्र का भी निरीक्षण किया और सेविका को नामांकित बच्चों की नियमित उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। ब...