मिर्जापुर, जुलाई 30 -- राजगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। राजगढ़ ग्राम पंचायत में समाज कल्याण निर्माण विभाग की ओर से जर्जर स्कूल भवन के स्थान पर निर्मित प्राथमिक विद्यालय द्वितीय के नए भवन की गुणवत्ता पर उंगली उठने लगी है। मंगलवार को जिला विकास अधिकारी विजय कुमार जायसवाल, बेसिक शिक्षा अधिकारी अनिल कुमार, सहाय अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण विभाग विमल कुमार यादव की टीम ने गुणवत्ता की जांच की। खंड विकास अधिकारी वीरेंद्र प्रताप वर्मा, अवर अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण आनंद कुमार सिंह भी रहे। जांच में टीम को नव निर्मित विद्यालय भवन में बड़े पैमाने पर खामियां मिली। जिला विकास अधिकारी ने नाराजगी जताते हुए ग्रामीण अभियंत्रण विभाग को जल्द ही रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए ताकि कार्यदाई संस्था के विरुद्ध कार्यवाही की जा सके। साथ ही विद्यालय परिसर में मिट्टी और गं...