देवरिया, अगस्त 6 -- देवरिया, निज संवाददाता। जिले के विभिन्न विकास खण्डों में चिन्हित किए गए जर्जर परिषदीय विद्यालयों के ध्वस्तीकरण के लिए ऑकलन करने में लोक निर्माण विभाग, लघु सिंचाई विभाग एवं ग्रामीण अभियंत्रण विभाग जुट गया है। इन विभागों द्वारा बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय से जर्जर विद्यालयों की सूची लेने के साथ ही संबंधित विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों से संपर्क कर ऑकलन किया जा रहा है, इसके बाद ध्वस्तीकरण की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। जिले के विभिन्न विकास खण्डों में कुल 2121 परिषदीय विद्यालय हैं। जिनमें अधिकांश विद्यालय जर्जर हालत में पड़े हुए हैं। कई विद्यालयों की छत, दीवार पूरी तरह से जर्जर हो चुकी है। जबकि कई विद्यालयों का छत बारिश से टपक रहा है और दीवारों व छत से प्लास्टर टूटकर गिर रहे हैं। जिससे विद्यालय में पढ़ रहे बच्चों व उनको पढ...