रामपुर, जनवरी 30 -- बार सभागार के सामने जर्जर विटनेस शेड को ध्वस्त किया जाएगा। उसके स्थान पर छह मंजिला न्यायालय भवन का निर्माण किया जाना प्रस्तावित है। इस पत्र पर वकीलों में खलबली मच गई है। उन्होंने आनन-फानन में पीछे खाली पड़ी जमीन पर अपने चैंबर बनाने के लिए चिह्नीकरण शुरू कर दिया है। वहीं, बार एसोसिएशन ने जनपद न्यायाधीश को पत्र लिखकर वकीलों को चैंबर दिलवाए जाने की मांग की है। जजी मैनेजर की रिपोर्ट पर जनपद न्यायाधीश ने बार एसोसिएशन के सामने जर्जर विटनेस शेड के स्थान पर छह मंजिला न्यायालय भवन बनवाए जाने का प्रस्ताव भेजते हुए वकीलों से संबंधित विटनेस शेड को खाली कराने को कहा। जिसके बाद से वकीलों में खलबली मच गई। उन्होंने आनन-फानन में सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास केंद्र के पास स्थित खाली पड़ी भूमि पर चूना आदि डालकर चिह्नीकरण शुरू कर दिया। सूचना म...