हजारीबाग, जुलाई 30 -- हजारीबाग, हमारे प्रतिनिधि। शहर के कुम्हार टोली पार नाला देवी मंडप के पुराने और जर्जर एक लोहे के पोल दुर्घटना को आमंत्रण दे रहा है। खासकर देवी मंडप के पास महिलाएं पूजा करने आती हैं। दिन भर यहां आसपास के महिलाओं की बैठकी लगी रहती है। यहां पर एक पुराना लोहा का खंभा जर्जर होकर लटक रहा है। जिस पर 11000 वोल्ट का तार दौड़ रहा है। यह कभी-भी गिर सकता है यह इतना जर्जर हो चुका है कि अधिक इधर से गुजरते वाले राहगीर डरते हुए गुजरते हैं। कहीं बिजली तार गिर नहीं जाए। मोहल्ले के लोग इस लोहे के पोल को जानमाल का खतरा बताते है। जीवन पथ निवासी राकेश ठाकुर कहते हैं कि कई बार इसकी शिकायत दर्ज कराई गई।लेकिन विभाग इस तरफ ध्यान नही दे रहा है। तेज हवा या बारिश में यह कभी-भी गिर सकता है जैसे बिजली की तार टट सकती है आस पास के लोगों को खतरा हो सक...