मधेपुरा, जून 9 -- चौसा, निज संवाददाता। जर्जर लोहा पुल से आवाजाही करने के दौरान राहगीरों में हादसे की आशंका बनी रहती है। चौसा प्रखंड के मोरसंडा पंचायत अंतर्गत धनेशपुर चौक से आलमनगर प्रखंड क्षेत्र के गनौल जाने वाले सड़क में ढोंढाय बासा के पास लोहा पुल दयनीय हालत में है। ग्रामीणों ने आवाजाही के दौरान उत्पन्न हो रही परेशानी को गंभीरता से लेते हुए स्थानीय विधायक और सांसद सहित जिला प्रशासन से त्वरित कार्रवाई की मांग की है। बताया गया कि गनौल जाने वाली सड़क में ढोढाय बासा के पास धार में लगभग पैंतीस साल पूर्व लोहा पुल का निर्माण कराया गया था। पुल बनने के बाद से मोरसंडा पंचायत की वार्ड चार ढोंढाय बासा में अवस्थित करीब चार हजार की आबादी वाले लोगों को प्रत्येक दिन आवाजाही काफी सहूलियत मिल रही थी। लेकिन पिछले चार-पांच साल से पुल की स्थिति जर्जर हो गयी ह...