सुपौल, मई 13 -- किशनपुर, एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के शिवपुरी पंचायत के नरही वार्ड 5 में सोती नदी पर बना लोहा पुल जर्जर हो गया है। अब धीरे-धीरे पुल का एप्रोच भी ध्वस्त हो गया है। जर्जर पुल से आवागमन करने वाले लोगों को हमेशा हादसे का डर सताते रहता है। ग्रामीणों का कहना है कि साल 2013 में पुल बनकर तैयार हुआ था, जो दो साल बाद ही जर्जर हो गया। कई बार विभागीय अधिकारी और जनप्रतिनिधियों से जर्जर पुल की मरम्मत कराने की मांग की गई, लेकिन इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया गया। यही कारण है कि अब पुल बल्किुल जर्जर हो गया है। कहा कि 12 साल बीत जाने के बाद भी जर्जर पुल की मरम्मत नहीं होने से वाहनों के गुजरने पर हादसे का डर हमेशा बना हुआ रहता है। बताया कि पुल नर्मिाण में अनियमितता बरतने के कारण ही दो साल के अंदर जर्जर गया। ग्रामीणों ने कहा कि इस पुल से रोज ह...