शामली, मई 9 -- शहर के मौहल्ला पंसारियान में मकान में सो रहे परिवार पर जर्जर लैंटर भरभराकर गिरने से मां सहित तीन बेटियां गंभीर रूप से घायल हो गई। घायलों की चीख पुकार सुनकर आसपास मौजूद मौहल्लेवासियों ने घायलों को बाहर निकाला और निजी अस्पताल मे भर्ती कराया गया। हादसे में सभी को गंभीर चोटे आई है। शहर के मौहल्ला कलंदरशाह पंसारियान निवासी साजिद बाहर रहकर मजदूरी का काम करता है। जिसके पीछे उसकी पत्नी रेशमा व तीन बेटियां नगमा, माफिया और सोनम एक किराये के मकान में रहकर गुजर बसर कर रही है। महिला घर पर अकेली रहने के चलते अपनी मां शमशीदा के पास जाकर सो जाती है, जबकि दिनभर किराये के मकान में रहती है। बताया जाता है कि शुक्रवार सवेेरे रेशमा अपनी तीनो बेटियों को लेकर जब मां के घर से अपने किराये के मकान में पहुंची तो वह चारों चारपाई पर पर जाकर लेट गई और सो...