बलरामपुर, नवम्बर 18 -- उतरौला,संवाददाता। तहसील क्षेत्र के बिजली उपकेंद्र अधिकांश फीडरों की लाइनें व खंभे पूरी तरह से जर्जर हो चुके हैं। कई दशक बीतने के बाद भी लाइनों की मरम्मत न होने की वजह से आए दिन बिजली आपूर्ति प्रभावित हो रही है। इससे एक बड़ी आबादी परेशान हो रही है। उपभोक्ताओं का कहना है कि कई बार लाइन बदलने को लेकर उपभोक्ताओं की ओर से मांग भी की गई,लेकिन बिजली विभाग की ओर से इस ओर ध्यान नहीं दिया गया है, जिसकी वजह से आए दिन बिजली आपूर्ति आए दिन गुल रहती है। उतरौला तहसील क्षेत्र में आधुनिकीकरण और तकनीकी सुधार के इस दौर में भी ग्रामीण क्षेत्र की विद्युत व्यवस्था चरमराई हुई है। लगभग चार दशक पुराने पोल व जर्जर तारों के सहारे बिजली आपूर्तिहो रही है।लिहाजा हवा या बारिश में होने पर लाइनें टूटकर गिर जा रही है। इससे ग्रामीण क्षेत्रों में बिजल...