ललितपुर, फरवरी 4 -- ललितपुर। अघोषित विद्युत कटौती शहरवासियों के लिए सिरदर्द बनी हुई है। पिछले कुछ दिनों से मरम्मत के नाम पर हो रहे पावर कट से उपभोक्ताओं को परेशान हो रहे हैं। मंगलवार को भी शहर के फीडर चार की जर्जर लाइनें बदलने के चलते आपूर्ति ठप रही। बिजली सुचारू होने के बाद ही उपभोक्ताओं ने राहत की सांस ली। जनपद में इन दिनों रिवैम्प योजना के तहत जर्जर लाइनों को बदलने के साथ विद्युत पोल व ट्रांस्फॉर्मरों को लगाने का कार्य किया जा रहा है। यह काम अन्तिम चरणों में है। गत रोज सोमवार को फीडर चार पर बैंक कॉलोनी व मंगलवार को सदनशाह चुंगी पर जर्जर केबल हटाकर बंच लगायी गयी। इसके चलते दोनों ही क्षेत्रों की आपूर्ति सुबह 09 बजे से लेकर दोपहर करीब 12 बजे तक बाधित रही। करीब 20 हजार से अधिक की आबादी को बगैर बिजली के परेशान होना पड़ा। बिजली न होने के चलते...