लातेहार, दिसम्बर 7 -- चंदवा, प्रतिनिधि। बीते बरसात में भारी बारिश की वजह से लाधुप पंचायत के आरा गांव के उबका टोला के समीप नदी पर बने पुल का बड़ा हिस्सा बह गया था। जिससे लोहरसी हेंजला पथ में आवागमन पूरी तरह ठप हो गया था। प्रखंड मुख्यालय से ग्रामीणों का संपर्क पूरी तरह से कट चुका था। इसकी सूचना कई बार विधायक प्रतिनिधि राजू उरांव व ग्रामीणों ने प्रशासन को भी दी थी। परन्तु प्रशासनिक उदासीनता के कारण आज तक पुल की कोई मरम्मत नहीं हुई। ग्रामीणों ने अंततः श्रमदान कर लकड़ी का पुल बनाकर आवागमन शुरू कराया। करीब चार माह से अधिक समय बीत चुका है। अब लकड़ी का पुल भी जर्जर होने की स्थिति में है। ग्रामीणों ने प्रशासन से उक्त पुल की मरम्मती जल्द से जल्द कराने की मांग की है। इस बाबत विधायक प्रतिनिधि राजू उरांव ने कहा कि पुलिया क्षतिग्रस्त होने के इतने दिनों बा...