बिहारशरीफ, अक्टूबर 12 -- जर्जर रोड को बनाने के लिए चकंदरा के लोग उतरे सड़क पर चकंदरा-कुशोखर मार्ग को किया जाम, वाहनों की लगी कतार अधिकारियों के आश्वासन पर शांत हुए लोग तो गाड़ियों की आवाजाही शुरू फोटो चेवाड़ा रोड - जर्जर सड़क के विरोध में चकंदरा मोड़ के निकट शनिवार को हंगामा करते ग्रामीण। चेवाड़ा, निज संवाददाता। एनएच 333 से सटे प्रखंड के चकंदरा गांव के लोग शनिवार को सड़क पर उतरकर हंगामा किया। इसके कारण चकंदरा-कुशोखर मार्ग में काफी देर तक वाहनों की आवाजाही ठप रही। गांव के लोग जर्जर सड़क को नहीं बनाये जाने के कारण नाराज थे। बाद में चेवाड़ा थानाध्यक्ष देव कुमार, माइनिंग अधिकार राजेश कुशवाहा और पत्थर उत्खनन करने वाली नटराज कंपनी के मैनेजर राजेश कुमार मौके पर पहुंचे और आक्रोशित लोगों को समझाकर शांत किया। सड़क की जल्द मरम्मत कराने का आश्वासन दि...