मोतिहारी, सितम्बर 19 -- शहर का राजेन्द्र नगर सबसे पुराना मोहल्ला है। इस मोहल्ले की गली नम्बर दो घनी आबादी वाला क्षेत्र है। यहां के अधिकांश निवासी मध्यम वर्गीय परिवार से आते हैं। करीब एक दशक पहले बनी गली की सड़क जर्जर हो चुकी है। सड़क के बीचोंबीच बने नाले का स्लैब टूट चुका है। मोहल्ले के धीरज कुमार, रंजय कुमार, मनोज कुमार व अमित राज आदि लोगों का कहना है कि उन्हें उम्मीद थी कि नगर परिषद से नगर निगम में प्रोन्नत होने के बाद विकास की गति तेज होगी, मगर नगर निगम बनने के बाद से स्थिति उलट हो गयी है। मोहल्ले की स्थिति पहले से भी बदतर हो चुकी है। नाला जाम होने तथा निकासी का लेवल सही नहीं रहने के चलते नाला ओवरफ्लो कर रहा है। नाले का गंदा पानी सड़क पर बह रहा है और इसी से होकर लोगों का आनाजाना हो रहा है। स्कूल जाते समय बच्चों के जूते व कपड़े खराब हो जाते...