रिषिकेष, जनवरी 28 -- पुराने रेलवे स्टेशन के समीप रेलवे रोड और तहसील मार्ग की स्थिति जर्जर है, जिसको लेकर ऋषिकेश के अधिवक्ताओं ने नाराजगी जताई है। मंगलवार को अधिवक्ताओं ने नगर आयुक्त को ज्ञापन सौंपकर सड़क नहीं बनाए जाने पर धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी है। मंगलवार को ऋषिकेश कोर्ट के अधिवक्ताओं ने नगर निगम में नगर आयुक्त को ज्ञापन सौंपा। अधिवक्ताओं ने कहा कि घाट चौक को तहसील चौक से जोड़ने वाली मुख्य सड़क पुराने रेलवे स्टेशन के समीप काफी समय से जर्जर स्थिति में है। यहां बड़े बड़े गड्ढे बने हुए हैं। आए दिन यहां दुर्घटनाएं हो रही है। इस सड़क को लेकर नगर निगम प्रशासन, लोक निर्माण विभाग और रेलवे प्रशासन कोई सुध नहीं ले रही है। जबकि यह मार्ग नगर को तहसील व अन्य इलाकों से जोड़ता है। यहां समीप ही जल संस्थान और वन विभाग का गेस्ट हाउस भी है। बड़ी संख्य...