चक्रधरपुर, अक्टूबर 9 -- चक्रधरपुर। दक्षिण पूर्व रेलवे मेंस तृणमूल कांग्रेस के केन्द्रीय संयुक्त महासचिव सह चक्रधरपुर रेल मंडल ने कहा कि डांगुवापोसी में करंट लगने से एक रेलकर्मी पवन कुमार की मौत हो गई। उन्होंने पवन कुमार की मौत पर शोक व्यक्ति किया है और रेलवे से मांग की है कि चक्रधरपुर रेल मंडल के डांगुवापोसी सहित सभी रेलवे स्टेशन पर जर्जर क्वार्टर को तोड़ कर अपार्टमेंट बनाया जाय, ताकि भविष्य में इस तरह का हादसा होने से रोका जा सके। उन्होंने कहा कि रेलवे का जर्जर क्वार्टर होने के कारण आये दिन इस तरह की दुर्घटनाएं होती रहती है। इसकी कीमत रेलकर्मी और उनके परिजनों को चुकाना पड़ता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...