कोडरमा, मई 4 -- डोमचांच निज प्रतिनिधि। रेफरल अस्पताल भवन की स्थिति काफी जर्जर है। भवन की छत का प्लास्टर कई जगह से टूट कर गिर रहा है। बारिश के दौरान भी छत से पानी टपकते रहता है। भवन की यह दशा मरीजों और यहां बैठने वाले स्वास्थ्य कर्मियों को हमेशा खतरा बना रहता हैं। उन्हें यह आशंका बनी रहती है कि कहीं छत के प्लास्टर का कोई टुकड़ा टूट कर उनके उपर न गिर जाए। लाखों रू की निर्माणाधीन रेफरल अस्पताल का नया भवन पूर्ण नहीं होने से मरीजो को डॉक्टरों को भी काफी दिक्कत हो रही है। पुराने भवन में इलाज कराने में काफी परेशानी होती है। रेफरल अस्पताल में लगभग 100 मरीज मरीजों का प्रतिदान इलाज किया जाता है। ऐसे में भवन की जर्जर हालत लोगों को भयभीत करती है। रेफरल अस्पताल परिसर में स्थित जिस कमरे में दवा का स्टॉक किया गया है, वह अत्यंत ही जर्जर हो गया है। जर्जर ...