बुलंदशहर, नवम्बर 17 -- चोला स्टेशन से खुर्जा जाने वाले मार्ग की हालत जर्जर होने के कारण स्कूल के बच्चे समेत राहगीरों को कीचड़ भरे रास्ते से निकलना पड़ता है। उच्च अफसरों से शिकायत के बावजूद कोई समाधान नहीं किया जा रहा।शेरपुर माजरा गांगरौल के गांव कादलपुर में रास्ते की हालत इतनी जर्जर है कि लोगों को कीचड़ भरे रास्ते से निकलना पड़ता है। ग्रामीणों ने जुलाई माह में एसडीएम समेत अन्य अफसरों से शिकायत की। जिसमें तहसील प्रशासन ने जांच पड़ताल तो की। परंतु समाधान नहीं किया। मार्ग से क्षेत्र के दर्जनों गांवों के लोगों का आना-जाना होता है। साथ ही विभिन्न विद्यालयों को जाने वाले मासूम बच्चों समेत अन्य छात्रों को कीचड़ भरें रास्ते से निकलना पड़ता है। जिसमें कई बार स्कूल के बच्चे गिर जाते हैं। और उनके बैग कपड़े सब ख़राब हो जातें हैं। ग्रामीणों ने सड़क कि...