दुमका, दिसम्बर 5 -- दलाही, प्रतिनिधि। साहिबगंज-गोबिंदपुर मुख्य मार्ग स्थित मसलिया प्रखंड के बसमता मोड़ पर बने यात्रीशेड इन दिनों खतरे को दस्तक दे रहा है। वर्षों पुराने इस यात्री शेड की स्थिति अब इतनी जर्जर हो चुकी है कि छत का प्लास्टर लगातार टूट-टूटकर गिरने लगा है। वहीं दीवारों की ईंटें एक दूसरे से अलग होकर कभी भी धराशायी होने की स्थिति में पहुंच गई हैं। स्थानीय ग्रामीणों और राहगीरों का कहना है कि यह शेड लंबे समय से मरम्मत के अभाव में उपेक्षित पड़ा है। रोजाना सुबह से देर शाम तक दुमका, जामताड़ा सहित अन्य स्थानों के लिए बड़ी संख्या में यात्री बसमता मोड़ पहुंचते हैं। धूप, बारिश और ठंड से बचने के लिए लोग मजबूरन इसी जर्जर यात्री शेड में खड़े होते हैं। राहगीरों का कहना है कि जिस तरह से छत का हिस्सा गिर रहा है, किसी भी दिन यह बड़ा हादसा आमंत्रित...