मऊ, मई 7 -- मऊ। नगर पालिका क्षेत्र अंतर्गत अलीनगर मोहल्ले के वाशिंदें जर्जर सम्पर्क मार्ग से होकर गुजरने को विवश हैं। वहीं सफाई कर्मचारियों द्वारा समय से कूड़े का उठान भी नहीं किया जाता है। साथ ही शुद्ध पेयजल के लिए भी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। समस्याओं के बाबत कई बार जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों से शिकायत किया गया, बावजूद अबतक समस्या का समाधान नहीं किया गया। अलीनगर मोहल्ले में लगभग छह हजार से अधिक लोग निवास करते हैं। मोहल्ले की घनी आबादी होने के बाद भी यहां पर सुविधाओं का टोटा है। मोहल्ले की सबसे बड़ी समस्या जर्जर सम्पर्क मार्ग है। मोहल्ले के मुख्य मार्ग से लेकर अंदर तक के गलियों का रास्ता काफी जर्जर हो चुका है। जर्जर रास्ते से होकर गुजरने में लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। मोहल्ले के निवासी सेराज अहमद, जयकिशुन, धर्मेन्...