बलरामपुर, दिसम्बर 13 -- सादुल्लाहनगर, संवाददाता। बलरामपुर-गोंडा जिले की सीमा पर स्थित बिसुही नदी के तिन्नहवा घाट तक पहुंचने वाला संपर्क मार्ग जर्जर अवस्था में है। रहमतपुर से तिन्नहवा घाट को जोड़ने वाला महत्वपूर्ण मार्ग पर राहगीरों के लिए आवागमन करना खतरे से खाली नहीं है। क्षेत्रवासियों ने शीघ्र मार्ग को दुरुस्त कराने की मांग जिलाधिकारी से की है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि भारी वाहनों की आवाजाही और लंबे समय से मरम्मत न होने के कारण सड़क का ऊपरी हिस्सा जगह-जगह से उखड़ गया है। सड़क में गहरे गड्ढे हो गए हैं और कई स्थानों पर तो सड़क का किनारा पूरी तरह से धंस चुका है। बरसात के मौसम में ये गड्ढे पानी से भर जाते हैं, जिससे उनकी गहराई का अंदाजा लगाना मुश्किल हो जाता है। क्षेत्रवासियों का कहना है कि यह संपर्क मार्ग न केवल घाट तक पहुंचने के लिए...