बुलंदशहर, जुलाई 2 -- खुर्जा जंक्शन रेलवे रोड निवासी लोगों ने मंगलवार को जर्जर मार्ग और जलभराव को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान मौके पर मौजूद स्थानीय निवासी रवि ने बताया कि खुर्जा जंक्शन रेलवे ओवर ब्रिज के नीचे से ही रेलवे कॉलोनी और आस-पास की कॉलोनियों का रास्ता है। विमला नगर, प्रसादी नगर, कृष्णा नगर, बापू नगर समेत अन्य कॉलोनियों को इसी रास्ते से होकर जाना होता है। वहीं, रेलवे स्टेशन पर आने वाले यात्रियों का आवागमन रहता है। मार्ग पर नाली की सुविधा नहीं होने के कारण जलभराव की समस्या बनी रहती है। साथ ही पानी भरने से सड़क पूरी तरह से जर्जर हो गई है। जहां से निकलना काफी मुश्किल है। बारिश के मौसम में सड़कों के गड्ढे जलभराव के कारण दिखाई नहीं देते। ऐसे में वाहन भी फंस जाते हैं। प्रदर्शन के दौरान मुकेश, राजेश, रामकुमार, सुरेश, सोनू, हरवीर, र...