मऊ, अप्रैल 26 -- मऊ। थाना दक्षिण टोला क्षेत्र अंतर्गत डोमनपुरा कसारी मुहल्ले में शुक्रवार को एक जर्जर मकान की छत अचानक गिर गई। मलबे में दबने से आठ माह के मासूम की मौत हो गई, जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर क्षेत्राधिकारी भारी संख्या में पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। दक्षिण टोला क्षेत्र अंतर्गत डोमनपुरा कसारी निवासी वकील अहमद के घर के एक हिस्से की छत काफी जर्जर हो गई थी। शुक्रवार दोपहर करीब 12.30 बजे घर के परिजन कमरे में सोए हुए थे। इसी बीच अचानक घर के एक हिस्से की छत गिर गई। मलबे में दबने से आठ माह के मासूम अफ्फान पुत्र वकील अहमद की मौत हो गई। जबकि 40 वर्षीय फरहाना खातून पत्नी वकील अहमद, 11 वर्षीय तबस्सुम परवीन पुत्री वकील, 16 वर्षीय मोहमद इजहान पुत्र वकील, पांच वर्ष...