बदायूं, सितम्बर 9 -- आसफपुर। जर्जर कच्चा मकान की छत अचानक से भरभराकर गिर गई। जिसकी वजह से मलवा में दबकर बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। महिला की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। वहीं सूचना पर राजस्व टीम पहुंच गई। मगर बुजुर्ग महिला के परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया। कोतवाली बिसौली क्षेत्र के गांव हरदासपुर में सोमवार दोपहर दर्दनाक हादसा हो गया। गांव में एक जर-जर कच्चे मकान की छत अचानक गिर गई, जिसकी चपेट में आकर मकान में आराम कर रहीं 69 वर्षीय बुजुर्ग महिला विद्या देवी की मौके पर ही मौत हो गई। मृतका विद्या देवी के पति भजनलाल का कई वर्ष पहले निधन हो चुका था। विद्या देवी के दो बेटे-सोमपाल व संतोकी सहित नाती-पोतों से भरा पूरा परिवार है। अचानक हुए हादसे की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। घटना की सूचना मिलते ही राजस्व विभाग की ट...