बहराइच, अगस्त 13 -- परिजनों में मचा हाहाकार, पुलिस ने लाश का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंपा श्रमिक जर्जर मकान को ढहा रहे थे, इसी दौरान हुआ हादसा बहराइच, संवाददाता। शिवपुर इलाके के तिगड़ा गांव में बुधवार को एक जर्जर मकान श्रमिक ढहा रहे थे। इसी दौरान छत भरभराकर ढह गई। मलबे में एक श्रमिक दब कर गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजन एक निजी अस्पताल ले जा रहे थे। श्रमिक की दबकर मौत हो गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। खैरीघाट थाने के तिगड़ा गांव में कैलाश नाथ वर्मा का जर्जर भवन ढहाने को मजदूर लगाए गए थे। इसी गांव निवासी पांच श्रमिक छत ढहा रहे थे। अचानक छत भरभराकर ढह गई। जिसके मलबे में तिगड़ा गांव के मजरा लोधनपुरवा निवासी श्रमिक राम प्रसाद (27) पुत्र राम नरेश मलबे में दब गया। हादसे से गांव में अफरा तफरी मच गई। आनन फानन में...