नैनीताल, दिसम्बर 22 -- भवाली। घोड़ाखाल क्षेत्र के धुलई गांव में स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय और जूनियर हाईस्कूल एक ही पुराने एवं जर्जर भवन में संचालित किए जा रहे हैं। इस कारण विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। इस संबंध में समाजसेवी हेमंत सिंह गौनिया ने सोमवार को प्रशासनिक सुधार एवं लोक शिकायत विभाग, राज्यपाल, सीएम हेल्पलाइन, शिक्षा सचिव एवं शिक्षा मंत्री को रजिस्ट्री डाक के माध्यम से शिकायती पत्र भेजा है। उन्होंने बताया कि राजकीय कन्या उच्च प्राथमिक विद्यालय, धुलई के लिए अलग भवन का प्रस्ताव वर्षों पूर्व स्वीकृत किया था, लेकिन लगभग 10 वर्ष बीत जाने के बावजूद आज तक भवन निर्माण कार्य शुरू नहीं हो सका है। अधिकारियों की ओर से करीब 49.79 लाख की लागत का भवन निर्माण प्रस्ताव शासन को भेजा गया था, मगर अब तक न तो उसे स्वीकृति मिली है और न ...